विद्यार्थियों को नि: शुल्क स्वेटर बांटे।
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला )समिप ग्राम पंचायत कनाडिया के ग्राम जोगखेडी के माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने स्वंय के खर्च से छात्रों को स्वेटर वितरण किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता कनाडिया सरपंच भंवर सिंह पंवार ने की मुख्य अतिथि के रूप में अरनियाकला सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया तथा विशेष अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य बशतीं लाल राठोर बागोदा सरपंच प्रतीनिधी सुरेन्द्र सिंह चावड़ा सचिव संघ जीलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पंवार अर्जुन सिंह कल्मोदीया लाडसिह कुंभकार उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों को अतीथीयो स्वेटर का वितरण किया गया वहीं स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे इस अवसर पर स्कुल के समस्त स्टाफ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थेअंत में आभार संस्था प्रधान रामनारायण परमार ने माना।
विद्यार्थियों को नि: शुल्क स्वेटर बांटे