आयकर दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। 160 वां आयकर दिवस , 24 जुलाई 2020 के अवसर पर आयकर कार्यालय सीहोर द्वारा देश के विकास के लिए कर संग्रहण के कार्यों के अतिरिक्त सामाजिक सरोकारों को पूरा करते हुए शासकीय चिकित्सालय सीहोर के मरीजों को मास्क एवं सेनिटाइजर आदि का वितरण किया गया एवं मरीजों को कोरोना माहामारी से बचाव के तरीको से अवगत कराया गया । प्रधान आयकर अयुक्त -2, भोपाल एवं संयुक्त आयकर आयुक्त, परिक्षेत्र -3 , भोपाल के निर्देशन में आयकर अधिकारी सीहोर राघवेन्द्र पटेल, आयकर निरिक्षक रवि थावानी, कर सहायक, निर्भय मेहरा एवं स्टाफ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया ।