भाजपा नगर मंडल ने चिंतामन से की सीएम के स्वस्थ होने की कामना

आशीष गुप्ता अग्रसोच न्यूज़


सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर के बाद सीहोर नगर मण्डल अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा प्राचीन श्री चिन्तामन गणेश मंदिर पहुंचकर मुख्यमंत्रीजी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना के लिये पूजन अर्चना कर उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। प्रिंस राठौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद नगर मण्डल कार्यकर्ताओं द्वारा श्री चिंतामन गणेश मंदिर मुख्यमंत्री के शीघ्र स्वस्थ्य होने व दीर्घायु की कामना की गई ताकि श्री शिवराज सिंह चौहान शीघ्र स्वस्थ्य होकर पुनः प्रदेश की जनता की सेवा कर सके। इस अवसर पर मुख्य रुप से धर्मेन्द्र राठौर, राजु सिकरवार, आशीष पचौरी,अजय दिनकर,राजु बोयत, राजेश मांझी मौजूद थे।