कारगिल विजय दिवस पर नसरुल्लागंज के युवाओं द्वारा नगर के दुर्गा मंदिर चौक पर स्थित विजय स्तंभ पर शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई

कारगिल विजय दिवस मनाया


संजय अग्रवाल अग्रसोच न्यूज़


नसरूल्लागंज-- 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वक्ताओं ने अपने शब्दो में श्रृद्धांजलि अर्पित की। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन में मरने वालों का यहीं बाकी निशा होगा, यह हमारे शहीद हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से अपने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। अपने खून का एक-एक कतरा अपने देश के लिए बलिदान कर दिया और खुद हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गए। उक्त शब्दों के द्वारा भारत स्काउट गाइड कमिश्नर राजेश लखेरा ने विजय दिवस के अवसर पर विजय स्तंभ पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहीं। इस अवसर पर जिला स्काउड गाइड हेड क्वाटर कमिश्नर राजेश लखेरा ने कहा कि यह दिवस उन शहीद आत्माओं के याद में मनाया जाता है जो इस देश के लिए कुछ कार्य करके गए। इस अवसर पर कार्यक्रम में मोहन दास बैरागी अंकित विश्वकर्मा शक्ति सोनी रिब्बा शर्मा आदि उपस्थित थे सभी ने विजय स्तंभ पर दीप प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष का आभार भी व्यक्त किया कि उन्होंने शहीदों की याद में इतना खूबसूरत विजय स्तंभ बनाया, जो हमें हर समय शहीदों की याद दिलाता चला आ रहा हैं।