सात गरीब परिवारों को एसडीएम दिनेश तोमर एवं सीएमओ शेर सिंह राजपूत ने खाद्यान्न वितरित किया

सात मरीजों ने दी कोरोना को मात,घर लौटे


संजय अग्रवाल अग्रसोच न्यूज़


नसरूल्लागंज-- नगर के वार्ड क्रमांक 6. के कंटेनमेंट क्षेत्र के सात गरीब परिवारों को एसडीएम दिनेश तोमर एवं नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ शेर सिंह राजपूत की उपस्थिति में खाद्यान्न का वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि वार्ड में मरीजों के मिलने केबाद उस क्षेत्र को कंटेंमेंट जोन बनाए जाने से लोगों की आवाजाही बंद हो जाने के कारण निवासरत गरीब परिवारों को खाधान्न की परेशानी का सामना न करना पड़े इसका ध्यान रखते हुए सामग्री का वितरण किया गया। वहीं नगर के सात मरीज आज सकुशल पूर्णतः स्वस्थ हो अपने घर आ गए।